उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- देवखड़ी नाले पर अतिक्रमण मामले में सुनवाई: 6 नोटिस हुए निरस्त, दस्तावेज पाए गए सही

हल्द्वानी न्यूज़- तहसील स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार को आवास विकास क्षेत्र में जारी किए गए दाखिल खारिज और रजिस्ट्री से जुड़े नोटिसों को लेकर आपत्तियों की सुनवाई हुई। यह सुनवाई एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में संपन्न हुई। सुनवाई के दौरान कुल 7 मामलों पर विचार किया गया, जिनमें से 6 मामलों में संबंधित भूमि के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 अगस्त तक का अलर्ट जारी किया है।

 

 

जांच के दौरान यह पाया गया कि जिन 6 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, उनके सभी दस्तावेज वैध और सही पाए गए। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद प्रशासन ने सभी 6 नोटिसों को निरस्त कर दिया, जिससे संबंधित परिवारों को बड़ी राहत मिली।

 

 

उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा आवास विकास क्षेत्र के कुल 203 परिवारों को देवखड़ी नाले पर अतिक्रमण के आरोप में नोटिस जारी किए गए थे। इन नोटिसों को लेकर बीते माह क्षेत्र में विशेष कैंप लगाकर लोगों से आपत्तियां मांगी गई थीं। इस दौरान 132 लोगों ने अपने पक्ष में आपत्तियां दर्ज कराई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ नशे के कारोबार में पूरा परिवार शामिल, पुलिस ने 32.36 ग्राम की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भाई-बहन भी जा चुके हैं जेल

 

 

इन्हीं आपत्तियों के निस्तारण के तहत बुधवार को सभागार में सुनवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी आपत्तियों की क्रमवार सुनवाई कर निष्पक्ष रूप से निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां हो गया दर्दनाक हादसा, कार में सवार दंपति की हुई दर्दनाक मौत

 

 

प्रशासन की इस कार्यवाही को पारदर्शिता और जनसुनवाई की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। affected लोगों को यह विश्वास भी मिला है कि सही दस्तावेज और कानूनी प्रक्रिया के आधार पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।