उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन तीन जिलों में कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

रुद्रप्रयाग/पौड़ी/नैनीताल– भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में इलेक्ट्रॉनिक और गद्दे की दुकान पर लगी भीषण आग सारा सामान जलकर हुआ खाक

 

 

इसके साथ ही जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी एक दिन के लिए बंद रहेंगे। प्रशासन ने यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और संभावित आपदा जोखिम को देखते हुए लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई: ई-रिक्शा घोटाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश, ज्योति मेर हत्याकांड पर भी उठा मुद्दा

 

 

मौसम विभाग ने ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी करते हुए कई स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जुए में हारी मोटी रकम, गम सहन न हुआ तो युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग