उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: इस जिले में 30 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 अगस्त से 4 सितम्बर 2025 तक उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं औसत से अधिक वर्षा, गर्जन तथा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। विभाग ने इस अवधि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश, आंधी- तूफान की चेतावनी जारी।

लगातार हो रही बारिश और नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जनपद ऊधमसिंहनगर अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) अब विद्यालयी शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी प्रत्येक स्कूलों में जाकर शिक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा

 

 

जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि सभी तहसीलदार एवं संबंधित विभाग इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कोई विद्यालय आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अब ये एप बताएंगे कब गिरेगी बिजली, मोबाइल फोन पर मिलेगी मौसम में बदलाव की जानकारी, पढ़े पूरी खबर

 

 

👉 जिला प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।