उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्‍तराखंड में भारी बारिश बनी आफत, मौसम विभाग ने फ‍िर जारी की चेतावनी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है। देहरादून और मसूरी में गुरुवार को 130 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव, भूस्खलन और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदियों-नालों के उफान पर आने से निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल डीएम से मिले सेंचुरी पल्प एंड पेपर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर की भेंट, डीएम नैनीताल ने दिए दिशा निर्देश

 

 

देहरादून के रायपुर क्षेत्र के किरसाली चौक, आईटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी, आरोपी ने पति-पत्नी की चाकू से गोदकर करी बेरहमी से हत्या, फिर जो भी रास्ते में आया चाकू से करता चला गया वार।

 

 

सीएम धामी ने अधिकारियों को ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने, चेतावनी बोर्ड लगाने और आपदा रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए चौकसी बरतने को कहा। उनके साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला और पार्षद अभिषेक पंत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ छोटे भाई की हत्या, बड़ा भाई गिरफ्तार

 

 

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर सहित कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। साथ ही आकाशीय बिजली और तेज गर्जना को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है।