धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, निधन की झूठी खबरों पर भड़कीं हेमा मालिनी और एशा देओल
अस्पताल में भर्ती हैं दिग्गज अभिनेता, परिवार ने दी स्वास्थ्य की जानकारी — फैंस से की प्रार्थना की अपील

मुंबई– बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया और कुछ चैनलों पर सोमवार देर रात से उनके निधन की झूठी खबरें फैलने लगीं, जिसके बाद परिवार ने सामने आकर स्थिति स्पष्ट की।
अस्पताल पहुंचे एशा देओल और हेमा मालिनी
मंगलवार सुबह धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी एशा देओल अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान दोनों के चेहरों पर चिंता साफ झलक रही थी। एशा थोड़ी भावुक और नाराज़ भी नज़र आईं। उन्होंने मीडिया को जिम्मेदारी से खबर प्रसारित करने की अपील की।
हेमा मालिनी ने झूठी खबरों पर जताया गुस्सा
धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर फैल रही गलत खबरों पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा,
> “जो हो रहा है वह माफ़ करने लायक नहीं है! ज़िम्मेदार चैनल्स एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।”
एशा देओल ने कहा — “मीडिया को कुछ ज़्यादा जल्दी है झूठी खबरें फैलाने की”
एशा देओल ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर पिता की तबीयत पर अपडेट देते हुए बताया कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा,
> “लगता है मीडिया को कुछ ज़्यादा ही जल्दी है झूठी खबरें फैलाने की। मैं सभी से अपील करती हूं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और अफवाहें न फैलाएं।”
हेमा मालिनी ने फैंस से की दुआ की अपील
सोमवार को हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा करते हुए लिखा —
> “मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं। उनकी लगातार देखभाल की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं। कृपया उनकी सेहत में सुधार और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।”
सनी देओल की टीम का बयान
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल की टीम ने देर रात एक बयान जारी करते हुए कहा —
> “धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है। वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
फिलहाल स्थिर हैं धर्मेंद्र
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, लेकिन उनकी हालत नियंत्रण में है। डॉक्टर्स लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिवार ने फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल अधिकृत स्रोतों से खबरें लेने की अपील की है।
धर्मेंद्र अभी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। परिवार और फैंस दोनों उनकी जल्द सेहतमंदी की दुआ कर रहे हैं। वहीं, झूठी खबरें फैलाने वाले मीडिया संस्थानों को लेकर हेमा मालिनी और एशा देओल ने कड़ी नाराज़गी जताई है।







