उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ अवैध खनन करने वालों से अज्ञात पुलिसकर्मी की मिलीभगत का ऑडियो हुआ वायरस, पुलिस जांच में जुटी

विकासनगर: अवैध खनन करने वालों से अज्ञात पुलिस कर्मी की मिलीभगत का आडियो मैसेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें मुस्तकीम नाम के व्यक्ति के खिलाफ सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सेलाकुई थानाध्यक्ष को व्हाट्सएप के विभिन्न गुपों में प्रसारित एक मैसेज व एक आडियो रिकार्डिंग के संबंध में जानकारी मिली। यह प्रसारित मैसेज अवैध खनन को बढ़ावा दे रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि थाना सेलाकुई में नियुक्त पुलिस कर्मी का एक आडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें पुलिस कर्मी अपना वास्तविक नाम छिपाते हुए कोड वर्ड में बात करते हुए अपना नाम मुस्तकीम बता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ सीएम धामी ने पीआरडी जवानों के लिए की यह बड़ी घोषणाएं, पढ़े पूरी खबर....

हालांकि, दूसरा व्यक्ति थोड़ी देर में पहचानते हुए कह रहा है कि आप पुलिस अंकल बोल रहे हो और पुलिस कर्मी का जवाब हां में सुनाई दे रहा है। वहीं पुलिस कर्मी अवैध खनन कारोबारियों के गुर्गों से अवैध खनन करवाने के लिए कह रहा है। आडियो में पुलिस कर्मी कह रहा है कि मैं हूं न, कल जहां से ट्रैक्टर पकड़ा था, वहां से सारा माल उठा लो और ट्रैक्टर को लबालब भर लो, बाकी देख लूंगा। चेकिंग के लिए कोई नहीं आएगा, आराम से भर लो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारी बारिश के चलते अब इस जिले में कल सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रो में छुट्टी के आदेश

अब सोचने वाली बात है कि आखिर एक पुलिस कर्मी किसकी शह पर इतना कुछ कह रहा है। थानाध्यक्ष सेलाकुई ने बताया कि जबकि थाना सेलाकुई में मुस्तकीम नाम का कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं है। इस प्रकार मुस्तकीम नामक व्यक्ति द्वारा स्वयं को पुलिस कर्मचारी के रूप में प्रतिरूपन कर छल करते हुए दूसरे व्यक्ति को विधि विरुद्ध कार्य के लिए दुष्प्रेरण किया जा रहा है, जो विधि विरुद्ध व दंडनीय अपराध है। इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी के मद्देनजर अस्पतालों में भी किया अलर्ट, रहें सावधान