उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

यहाँ जंगल में मिला प्रतिबंधित 350 किलो गोमांस, आरोपी हुए मौके से फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हरिद्वार न्यूज़: हरिद्वार जिले के मंगलौर के कुमराड़ी गांव के जंगल में गोकशी करते हुए आरोपित फरार हो गए। पुलिस को मौके से 350 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। मंगलवार देर शाम मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के कुमराड़ी गांव के जंगल में एक टीनेशेड के नीचे गोकशी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन चार गांवों में अचानक लगा लॉकडाउन, जानें इसकी वजह

सूचना प्राप्त होने पर मंगलौर कोतवाली के उपनिरीक्षक अनुरोध व्यास अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपितों में भगदड़ मच गई। आरोपित पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम द्वारा आरोपित का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए।

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी में नहीं मिली अतिरिक्त खनिज निकासी की अनुमति. कोसी, दबका, नंधौर-कैलाश नदी में इस वर्ष होगा अतिरिक्त खनन... घन मीटर बढ़ा।

वही पुलिस को मौके से करीब 350 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में चांद, सोनू, दिलदार, मुराद निवासी ग्राम कुमराडी, कोतवाली मंगलौर और आसिफ निवासी सिकंदरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।