यहाँ 1 फुट जमीन के लिए मां-बाप ने उतारा अपने ही बेटे को मौत के घाट, गर्भवती पत्नी ने लगाया चौंकाने वाला आरोप

बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पारिवारिक संपत्ति के विवाद में एक बेटे की उसके ही परिवार ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गौरीखानपुर निवासी 24 वर्षीय रामखेलावन अपने हिस्से की पैतृक जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा था। इसी दौरान छोटे भाई ने आपत्ति जताई और विवाद बढ़ गया। कुछ ही देर में मृतक के पिता, मां और बहन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि चारों ने मिलकर रामखेलावन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल रामखेलावन को उसकी पत्नी आरती अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी आरती, जो नौ माह की गर्भवती है, ने पुलिस को बताया कि “सिर्फ एक फुट जमीन के लिए मेरे पति की जान ले ली गई।” आरती के अनुसार, नवरात्रि में ही जमीन का बंटवारा हो चुका था और वे अपने हिस्से पर निर्माण करा रहे थे, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने हमला कर दिया। उसने बताया कि उसका पति रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था।
तीन आरोपी हिरासत में, जांच जारी
घटना की सूचना पर पहुंची बबेरू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
