उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

यहां मजदूरों की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग, झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक।

लालकुआं/मोटाहल्दू न्यूज़- यहां मोटाहल्दू के ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया स्थित गौला नदी में काम करने वाले दो मजदूरों की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे मजदूरों की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वही मौके पर पहुंचे लालकुआं तहसील के पटवारी ने मौके का मुआयना किया। वहीं स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां प्रतिष्ठित स्कूल की प्रिंसिपल ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

बताते चलें कि आज दोपहर लगभग 2:00 बजे मोटाहल्दू की ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के मां जगदंबा कॉलोनी बकुलिया में अपने परिवार के साथ रह रहे नारायण राम, पत्नी भावना, पुत्री लक्ष्मी, पुत्र शंकर के अलावा दूसरे परिवार के सुरेश सिंह, पत्नी विमलेश, पुत्र किशन सिंह की साथ काफी समय से झोपड़ी में निवास कर रहे हैं। सोमवार को वह मजदूरी करने के लिए गौला नदी में गए थे। लगभग 2:00 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने झोपड़ियों से धुवा निकलते हुए देखा। लोगों द्वारा जिसकी सूचना ग्राम प्रधान विपिन जोशी को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पहाड़ी से अचानक गिरी चट्टान, चपेट में आया व्यक्ति खाई में गिरा, मौके पर हुई मौत

ग्राम प्रधान ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। तब तक आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही एक झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। उसके बाद दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। जिससे अन्य झोपड़िया जलने से बच गई। झोपड़ी में रखा सारा सामान राशन, कपड़ा आदि आग से जलकर खाक हो चुका था। सूचना पर पहुंचे तहसील लालकुआं के पटवारी मनोज रावत ने मौके का मुआयना कर बताया की झोपड़ी में लगी आग से पच्चीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है।