उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

यहाँ नशेड़ी छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम….

हल्द्वानी न्यूज़: नशेड़ी भाई ने अपने बड़े भाई को इतना पीटा कि गंभीर बड़े भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कावड़ मेला 2023- कावड़ मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स, 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टर में बांटा मेला क्षेत्र।

बताते चलें कि काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार बौड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी रेनू पत्नी महेश चन्द्र ने बीती 22 मार्च को अपने देवर पर मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत थाना काठगोदाम में दर्ज कराई। उसका कहना था कि उसका देवर भुवन चन्द्र नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह आये दिन नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। 22 मार्च को भी वह शराब के नशे में घर आया और तोड़फोड़ करने लगा। उसने रेनू और उसके पति महेश चन्द्र के साथ बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं महेश का गला भी दबा दिया। जिसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) डीएम नैनीताल ने जिले में भारी बारिश को लेकर कल 12 अगस्त को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के दिए निर्देश।

इस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।