उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

यहाँ नशे की लत पूरी करने के लिए दो युवकों ने कर डाली दो लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो..………

हल्द्वानी न्यूज़-  यहाँ नशे की लत को पूरा करने के लिए दो नशेड़ियों ने लूट की दो बारदाते कर डाली। मुखानी थाना पुलिस ने लूट की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लूटा हुआ सामान किया बरामद।

विगत दिनांक 26 अप्रैल 2023 को मुखानी क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बाइक सवार दो युवकों द्वारा अपने काम से घर वापस लौट रहे एक राहगीर का मोबाइल फोन एवं एक महिला का लेडीज पर्स (जिसमें उनका आधार कार्ड, एटीएम एवं नकद 1200 रुपए रखे हुए थे) छीनकर/लूटकर फरार हो गए।
उपरोक्त दोनों शिकायतकर्ताओ 1 धर्मेंद्र मुखिया एवम 2. कंचन द्वारा अलग-अलग दिवस में अपनी शिकायत थाना मुखानी में दी गई।
जिस आधार पर थाना मुखानी में क्रमश: मुकदमा एफआईआर नंबर 115/23 धारा 392 भादवि एवम एफआईआर नंबर 116/23 धारा 392 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुखानी क्षेत्र जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सायंकालीन घटित लूट की घटना के त्वरित अनावरण हेतु श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के अतिशीघ्र अनावरण हेतु अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया।
जिस क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मुखानी श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में मुखानी थाना पुलिस स्तर पर दो टीमों का गठन किया गया।
जिसमें प्रथम टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली एवं द्वितीय टीम का नेतृत्व महिला उपनिरीक्षक प्रीति को बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी- ट्रैक पर गए लोनिवि के सहायक अभियंता की हार्टअटैक से मौत, साथी के साथ गए थे ट्रैकिंग पर


मुखानी पुलिस द्वारा घटना से संबंधित समस्त सीसीटीवी कैमरो का गहनता के साथ अवलोकन करते हुए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरो के गहन अवलोकन से लूट की वारदात को करने वाले दोनो अभियुक्तगणों का पता चला। जिनकी तस्दीक कर लूट की घटना में शामिल दोनो लुटेरो को मुखानी थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देकर लामाचौड मुखानी क्षेत्र अंतर्गत स्थित वन विभाग के बैरियर के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा एफआईआर न0- 115/23, धारा 392 आईपीसी से संबंधित लूट की घटनाओं मैं लूटा गया vivo मोबाइल फोन एवं उनकी निशानदेही पर एफआईआर न0- 116/23 से संबंधित महिला का लूटा हुआ बैग मय आधार कार्ड एवं नकद 1200 बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों का बलिदान, खबर से शोक में डूबी देवभूमि

पुलिस की कड़ी पूछताछ में उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम दोनों नशा (स्मैक) करने के आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए हम लोग रैकिंग कर लूट की घटना करते हैं तथा लूटे गए कीमती सामानों को बेचकर मिले रुपयो से हम लोग नशा एवं अपने अन्य खर्चों को पूरा करते हैं।


पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगण 1. विजय डंगवाल पुत्र प्रताप सिंह डंगवाल निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी नियर राजकीय प्रारंभिक विद्यालय कमलुआगंजा थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र लगभग 28 वर्ष एवं कमल जोशी पुत्र दया किशन जोशी निवासी शिव कॉलोनी कठघरिया, थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र लगभग 28 वर्ष द्वारा एक राय होकर उपरोक्त लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिस आधार पर विवेचना में धारा 34 भादवी एवं माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
माल बरामदगी में
1 fir no- 115/23, धारा 392 ipc से संबंधित लूटा गया vivo मोबाइल फोन
2 fir no-116/23, धारा 392 ipc से संबंधित महिला का लूटा हुआ बैग मय आधार कार्ड एवं 1200 रुपए नगद बरामद।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- अब बैंक खाते लिंक नहीं होने पर भारत सरकार बंद कर सकती है वृद्धावस्था पेंशन

पुलिस टीम में
1 उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली मुखानी

  1. उपनिरीक्षक प्रीति चौकी प्रभारी आरटीओ रोड मुखानी
    3 आरक्षी 232 ना.पु. चंदन नेगी
    4 आरक्षी 1009 ना.पु. कुंदन सिंह।
  2. आरक्षी ना.पु. एहसान अली, मीडिया सेल जनपद नैनीताल