उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहाँ महिला कांग्रेस ने महिलाओं को नारी न्याय सम्मान देकर सम्मानित किया

लालकुआं न्यूज़- लालकुआं विधानसभा में गौलापार के खेड़ा गांव में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा एवं प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी के नेतृत्व में महिला दिवस को लेकर समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को नारी न्याय सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ एक बार फिर दिखा विशालकाय भालू, देखे वीडियो

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लीला बिष्ट द्वारा की गई, इस अवसर पर लीला देवी, विद्या लोशाली, रीता लोशाली, उमा खेतवाल, इन्द्रा चौहान, गुंजन बृजवासी को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता- यहां ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से घायल हुए तीन युवकों में से दो युवक की हुई मौत, तीसरे का चल रहा है उपचार

इस कार्यक्रम में लीला बिष्ट, विद्या लोशाली, शांति देवी, शीला पांडे, गुंजन बृजवासी, नंदी देवी, भावना लोशाली, पूनम देवी, रीता लोशाली, बीना सती, लक्ष्मी गर्ग, लक्ष्मी नेगी, कृतिका रावत, गीता बेलवाल, चेतना मेहता, अनीषा बिष्ट, गरिमा देवी, ज्योति, उमा खेतवाल, इंद्रा चौहान सहित अनेकों महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- घर बैठे सामान खरीदने वाले हो जाये सावधान! बैग बेचने के बहाने दबे पांव घुसा फेरी वाला घर मे, ढाई साल की बच्‍ची को बनाया शिकार