उत्तर प्रदेश

अरे ये क्या! स्कूटी का काट दिया 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान, मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही पर मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ट्रैफिक चालान का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी चालक का चालान 20 लाख 74 हजार रुपये का काट दिया। यह देखकर न सिर्फ चालक, बल्कि पुलिस विभाग तक में हड़कंप मच गया।

 

 

मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी चौकी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अनमोल सिंघल नामक युवक को रोका। जांच में सामने आया कि अनमोल ने हेलमेट नहीं पहना था, साथ ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात भी नहीं थे। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने स्कूटी को सीज करते हुए चालान जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूपी, एमपी और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी

 

 

लेकिन जब चालान की प्रति सामने आई, तो उसमें जुर्माने की राशि देखकर हर कोई हैरान रह गया — चालान में जुर्माना ₹20,74,000 दर्शाया गया था। सोशल मीडिया पर यह चालान वायरल होते ही लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि आखिर एक स्कूटी पर लाखों का जुर्माना कैसे लग सकता है?

 

 

🔍 पुलिस ने मानी बड़ी गलती — बताया टाइपिंग एरर

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- सीतापुर से पूर्णांगिरी जा रही श्रद्धालु से भरी बस के ऊपर पलटा बजरी से भरा डंपर, पलक झपकते ही मौत की नींद सो गईं 11 जिंदगियां, सड़क पर लग गया लाशों का ढेर, अपनों को तलाशते रहे परिजन

विवाद बढ़ने पर एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि यह गलती टाइपिंग एरर (टंकण त्रुटि) की वजह से हुई। दरअसल, संबंधित सब इंस्पेक्टर को चालान में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 अंकित करनी थी, लेकिन उन्होंने गलती से उस संख्या को जुर्माने की राशि में जोड़ दिया। इस वजह से चालान में 20 लाख 74 हजार रुपये की राशि दर्ज हो गई।

 

 

💰 4 हजार रुपये का बना असली चालान

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ एक्सप्रेसवे पर 2 घंटे तक युवक के शव को रौंदते रहे वाहन, खुरच कर पोटली में समेटना पड़ा

पुलिस ने तुरंत गलती को सुधारते हुए चालान की वास्तविक राशि ₹4,000 कर दी। एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि यह एक साधारण तकनीकी त्रुटि थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

 

इस अनोखे चालान के चलते मुजफ्फरनगर पुलिस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। वहीं, इस घटना ने ट्रैफिक चालान प्रणाली में तकनीकी सावधानी की आवश्यकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।