उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंडस्‍लाइड, हाईवे हुआ बंद, फंसी गाड़ियां, देखे वीडियो

  • तवाघाट के पास विशाल चट्टान दरकी चीन सीमा का सम्पर्क भंग
  • पांच दर्जन के आसपास गांव अलग-थलग पड़े , दर्जनों वाहन फंंसे
  • सुबह छह बजे किया बारूदी विस्फोट, लगभग तीन घंटे बाद दरका पहाड़

पिथौरागढ़ न्यूज़- टनकपुर -तवाघाट हाईवे में तवाघाट में पहाड़ दरकने से चीन सीमा का सम्पर्क भंग हो चुका है। पचास मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया है। उच्च हिमालय से आने वाले दर्जनों वाहन फंसे हैं। तवाघाट से लेकर व्यास, दारमा और चौदास घाटी के 60 से अधिक गांव अलग-थलग पड़ चुके हैं। हाईवे में वर्तमान में बलुवाकोट से तवाघाट तक चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य चल रहा है।

 

हिलवेज कंपनी कार्यदायी संस्था है। तवाघाट से मिली सूचना के अनुसार मार्ग चौड़ीकरण के लिए शनिवार सुबह हिलवेज कंपनी द्वारा चट्टान तोडऩे के लिए तवाघाट जीरों प्वाइ्रट के पास बारू दी विस्फोट किया गया। विस्फोट के बाद गिरे मलबे को हटाया गया। मलबा हटाए जाने के बाद भी पहाड़ पर हलचल जारी रही और मलबा गिरता रहा । जिसे देखते हुए मार्ग पर यातायात संचालन बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - बनभूलपुरा हिंसा के पांच और दंगाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब्दुल मलिक और उसके बेटे को लुक आउट नोटिस जारी

 

 

विस्फोट के लगभग तीन घंटे बाद पहाड़ पर हलचल होने लगी और मलबा व बोल्डर गिरने लगे । अचानक पहाड़ का हिस्सा दरका और तेज आवाज के साथ मलबा और विशाल बोल्डर काली नदी में गिरे । जिसके चलते कुछ देर के लिए धूल का गुबार छा गया। पचास मीटर से अधिक सड़क का हिस्सा ध्वस्त हो गया।

 

तवाघाट से ही काली नदी किनारे लिपुलेख तक और धौली नदी किनारे तल्ला और मल्ला दारमा और चौदास घाटी को मार्ग जाते हैं। इस बार उच्च हिमालयी व्यास ओर दारमा घाटी में हिमपात कम होने से अधिकांश परिवार गांवों में ही हैं। जिसके चलते दोनों मार्गो पर वाहनों का संचालन जारी है। मार्ग बंद होने से दारमा , व्यास और चौदास से धारचूला आने वाले दर्जनों वाहन फंसे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रक से टकराई निजी बस, छ: लोग घायल, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती।

 

 

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी भूस्‍खलन का संज्ञान लिया और अधिकारियों को जल्‍द से जल्‍द मार्ग खोलने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दिनदहाड़े चोर ने गारमेंट्स की दुकान के गल्ले में किया हाथ साफ, पुलिस चोर की तलाश में जुटी।

 

किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं

पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्‍वामी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित हुआ है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं। यातायात को बहाल करने के लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं।