ऐतिहासिक निर्णय: अब देहरादून और नैनीताल का राजभवन कहलाएगा “लोक भवन”, सरकार ने जारी किया आधिकारिक आदेश

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड सरकार ने राज्य की प्रशासनिक और वैचारिक पहचान को नई दिशा देते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है। देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन अब से “लोक भवन” के नाम से जाने जाएंगे। इस संबंध में राजभवन सचिवालय की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके साथ ही राज्य के दोनों राजभवनों का नाम बदलने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से पूरी हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त करने तथा जनता और शासन के बीच आत्मीयता को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। “राजभवन” नाम को परंपरागत और शासकीय प्रतीक के रूप में माना जाता रहा है, लेकिन सरकार अब इन भवनों को जनता के अधिक निकट लाने को लेकर प्रतिबद्ध बताई जा रही है।
आदेश जारी होने के साथ अब राज्य के सभी सरकारी दस्तावेजों, बोर्डों तथा पत्राचार में “राजभवन” की जगह “लोक भवन” शब्द का प्रयोग किया जाएगा। आने वाले दिनों में भवन के नामपट्ट एवं आधिकारिक निशानियों को भी अपडेट किया जाएगा।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय न केवल प्रतीकात्मक है बल्कि शासन-प्रशासन को जनता के और करीब लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय लोगों और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच इस फैसले को लेकर चर्चा तेज हो गई है और इसे राज्य की नई सोच का परिचायक बताया जा रहा है।
सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि भविष्य में “लोक भवन” को आमजन की सहभागिता और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी अधिक उपयोगी बनाने की संभावनाओं पर विचार हो सकता है।








