उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के 3 की मौत, 2 गंभीर घायल

हल्द्वानी न्यूज़- रामपुर रोड बेल बाबा क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

 

 

जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार के लोग अपनी बहन से मिलने रुद्रपुर गए थे। रात को घर लौटते समय उनकी ऑल्टो कार और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- स्कूलों द्वारा महंगी किताबें खरीदवाने की जांच सही पाई जाने पर 22 स्कूलों को नोटिस जारी, महंगी किताब खरीदवाने वाले स्कूल पर छापेमारी जारी।

 

 

हादसे में हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर रात करीब 2 बजे परिजनों को दी गई। घायलों और मृतकों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंडित जी! प्रचार के लिए बताएं शुभ दिन और कपड़ों का रंग, चुनाव च‍िह्न आवंटन के बाद Astro Tips ले रहे प्रत्‍याशी

 

 

सभी मृतक और घायल बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और 18, हल्द्वानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी, जिसने ऑल्टो कार को सीधी टक्कर मारी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, एक घायल

 

 

 

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।