उत्तराखण्डगढ़वाल,
देहरादून में हादसों का कहर जारी: पांच दिन में गईं 10 जानें, आईएएस अधिकारी के निजी चालक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा
- ऊषा कॉलोनी से घर जा रहा था चालक
- रास्ते में अंधेरा होने के चलते वाहन ने चपेट में ले लिया
देहरादून न्यूज़- दून में तमाम प्रयासों के बावजूद हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सहस्त्रधारा रोड पर तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।
मृतक एक आईएएस अधिकारी का निजी चालक बताया जा रहा है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने कार चालक की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी है।
हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। तस्लीन निवासी नागल हटनाला सहस्त्रधारा रोड आइएएस अधिकारी को ऊषा कॉलोनी में छोड़कर पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में वह सड़क पार कर रहा था। वहां अंधेरा होने के कारण तेज रफ्तार कार चालक ने उसे कुचल दिया, जिससे युवक लहुलुहान हो गया।
उसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तसलीम को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कार की तलाश की जा रही है।
सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से पूरी ताकत झोंकी हुई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए एसपी व सीओ रैंक के अधिकारियों को रात्रि चेकिंग पर लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
कब-कब हुए हादसे
- 11 नवंबर : देर रात ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार कंटेनर के बाद पेड़ से टकराई जिसके चलते छह युवक-युवतियों की मौत हो गई।
- 12 नवंबर : आशारोड़ी स्थित चेक पोस्ट पर कंटेनर ने पीछे से पिकअप को टक्कर मारी जिसके कारण चालक की मौत हो गई, तीन घायल हो गए।
- 13 नवंबर : नेहरू कालोनी में ट्रक ने आटो चालक को टक्कर मारी, जिसके कारण आटो चालक की मौत हो गई।
- 14 नवंबर : सुद्धोवाला पुल के पास सड़क किनारे दीवार से बाइक टकराने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।