उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तापमान में गिरावट; चारधाम मार्गों पर भी रुक-रुक कर वर्षा

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेशभर में बादलों का डेरा है और कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों के लिए भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। इस कारण चारधाम यात्रा मार्गों पर भी सतर्कता बरती जा रही है।

 

 

सोमवार सुबह से ही देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बादलों ने डेरा डाले रखा। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई। इससे दिनभर तापमान सामान्य से नीचे रहा। दून का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

यह भी पढ़ें 👉  सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

 

 

अन्य जिलों का मौसम हाल:

ऊधमसिंह नगर में कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा।

 

मुक्तेश्वर में मौसम ठंडा रहा, जहां अधिकतम 19.5 और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - स्कूलों में छुट्टी का FAKE आदेश सोशल मीडिया पर वायरल

नई टिहरी में भी ठंडक बनी रही, तापमान 20.2 (अधिकतम) और 17.1 डिग्री (न्यूनतम) रहा।

चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश:
पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें दर्ज की गईं। चारधाम यात्रा मार्गों पर हल्की से मध्यम बारिश के कारण सतर्कता जरूरी हो गई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, शेष जिलों में भी गरज के साथ तेज बौछारें और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता ने राजस्व गांव के लिए लालकुआं तहसील में सौंपा ज्ञापन

 

 

जनसामान्य से अपील:
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।