हरिद्वार में आसमान से बरसी आफत, बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बड़ा, वीडियो में देखें तिनके की तरह कैसे बह गई कई कारे
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक देने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। हरिद्वार में शनिवार दोपहर को बारिश के बाद गंगा नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया। सुखी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई कारें नदी में बह गईं।
गंगा नदी में कारों को बहता देख लोगों की भारी भीड़ जुट गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि नदी में कारों के बहने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। नदी के उफान पर आने के बाद बहीं कारें कांगड़ा घाट पर फंस गईं थीं।
शनिवार दोपहर को हरिद्वार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। दोपहर बार शहरभर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी जरूर मिली। लेकिन, बारिश के साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं थीं। खड़खड़ी श्मशान घाट में खड़ी कई कारें नदी के जलस्तर बढ़ने से बह गईं।
दूसरी ओर, झमाझम बारिश होने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं थीं। लोगों को कई कॉलानियों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा तो सड़कें जलमग्न नजर आईं। बरसात के बाद लोगों के घरों में बरसाती पानी के घुसने से परेशानी हुई।