उत्तराखण्डकुमाऊं,

हरियाणा में सरकार बनने पर लालकुआं के भाजपाइयों ने बांटी मिठाई

लालकुआं न्यूज़- हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया, तथा मिठाई और जलेबी बाटी।

 

हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी का माहौल है, मतदान के बाद हुए एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनना दिखाए जाने से मायूस हुए कार्यकर्ताओं में भाजपा की सरकार बनने से अत्यधिक खुशी का माहौल बन गया, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के नेतृत्व में कोतवाली चौराहे पर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी तथा मिठाई एवं जलेबी बांटी। इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की धुन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया, तथा खुशी मनाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज से चार नए रूट पर शुरू हो गईं हेली सेवाएं, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, देखे किराये से लेकर शेड्यूल तक की डिटेल

 

इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, संजीव शर्मा, राजकुमार सेतीया, उमेश तिवारी, बॉबी संभल, परमांशु श्रीवास्तव, तारा पांडे और सुरेंद्र सिंह लोटनी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ एसएसपी का एक्शन, यहाँ के चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर