उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून सहित इन जिलों में भारी वर्षा के आसार, तीन दिन में बादल बरपा सकते हैं कहर

  • सात अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी
  • रविवार से मंगलवार तक कहीं-कहीं हो सकती है एक से दो दौर तेज वर्षा

उत्तराखंड– मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को भी प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।

 

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पिछले 24 घंटे के भीतर गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों सहित कुमाऊं मंडल पिथौरागढ़ में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई जबकि अधिकांश इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रविवार को भी राज्य के कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश वहीं कुछ इलाकों में वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (जाने आंकड़े) भारत बना सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश

 

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं जबकि पिथौरागढ़,अल्मोड़ा , देहरादून , टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के इन सभी 11 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है।

 

अगले दो-तीन दिन बदला रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दिनों की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में अगले दो से तीन दिन कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में तेज और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पहचान बदलकर रुड़की में रह रहा बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट, पूछताछ जारी

 

लगभग 150 से सड़कें बंद⤵️

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते मलबा और बोल्डर आने से राज्य में 150 से अधिक मार्ग पर आवागमन ठप है। इसमें बार्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिला है, यहां पर 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। सीमांत पिथौरागढ़ जिले में एक बार्डर रोड और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। देहरादून जिले में मार्गाें के हाल खराब हैं। यहां पर एक राज्य मार्ग और 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (ब्रेकिंग न्यूज़) यहाँ माल रोड पर नियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक की हुई मौत

 

रुद्रप्रयाग में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग, उत्तरकाशी में दो राज्यमार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग, नैनीताल में एक राज्यमार्ग और आठ ग्रामीण मोटर मार्ग, बागेश्वर में तीन मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। अल्मोड़ा में एक मुख्य जिला मार्ग व चार ग्रामीण मोटर मार्ग, चंपावत में तीन और पौड़ी गढ़वाल में 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। ऊधमसिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग और टिहरी में एक राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। इन सभी मार्गों को खोले जाने का प्रयास जारी है।