उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू करने जा रही है धामी सरकार, आखिरी पड़ाव पर है ड्राफ्ट का काम

  • उत्तराखंड में समान नागरिकता संहिता लागू करने की तैयारी
  • आखिरी पड़ाव पर है ड्राफ्ट का काम

रुद्रपुर न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को तराई में नारी शक्ति का वंदन किया। रोड शो के माध्यम से हजारों महिलाओं पर फूल बरसाकर आधी आबादी की साधना की और स्पष्ट किया कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस दौरान सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ी बात कह दी।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के जरिये महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं। मातृशक्ति ने ही उत्तराखंड निर्माण से लेकर राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की है और अब पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव भी मनाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, देहरादून, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ नगर निगम का परिसीमन पूरा

सीएम बोले सरकार जल्द ड्राफ्ट मिलते ही समान नागरिक संहिता कानून लागू करने जा रही है। सीएम धामी ने गांधी पार्क रुद्रपुर में आयोजित नारी शक्ति वंदन महोत्सव में कहा कि तराई मिनी इंडिया है। यहां सभी समाज व धर्मों के लेाग रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां चट्टान टूटने से हुआ हादसा, तीन की मौत और कई लोगों के दबे होने की सूचना, राहत एवं बचाव टीमें मौके के लिए हुई रवाना

मातृशक्ति की भारी भीड़ से गदगद सीएम ने कहा कि शीतलहर में भी उनका उत्साह देखते ही बनता है। नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार नारी शक्ति वंदन महोत्सव का आयोजन कर रही है। जिससे महिलाएं स्वरोजगार व रोजगार के लिहाज से आत्मनिर्भर बन सकें। पशुपालन, कृषि, मत्स्य पालन, बुनाई, ऐपण, गृह उद्यम से लेकर मिट्टी के बर्तन बनाने का काम भी समूह से जुड़ कर महिलाएं काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेसियों ने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू का किया स्वागत, इस कार्यक्रम की बनाई कार्ययोजना

इस मौके के सीएम धामी ने कहा कि नारी शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज या राष्ट्र का समग्र विकास संभव नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने महिलाओं के उत्थान व सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने का काम भी किया है। हमारे प्रदेश के महिला समूह भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से अच्छा काम कर रहे हैं। पीएम नारी वंदन शक्ति विधेयक लाए और उत्तराखंड में 30 प्रतिशत आरक्षण पहले ही महिलाओं को दिया जा रहा है।