उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां गोली लगने से पूर्व फौजी की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना स्थल पर शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना से रिटायर्ड 62 वर्षीय कुलदीप त्यागी रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे। गुरुवार 3 जुलाई को उनके घर से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे तो उन्होंने कुलदीप त्यागी को लाश हालत में पाया। घटना की सूचना तुरंत पड़ोसियों ने पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  आनन्द सिह नेगी नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में नामित संचालक नियुक्त

 

 

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस गहन जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। मृतक कुछ समय से मानसिक तनाव में था, जिससे यह कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ 2027: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश, अक्टूबर 2026 तक सभी स्थायी कार्य पूरे हों

 

 

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पूर्ण जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस इस घटना के हर पहलू की तहकीकात कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ के तहत नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी — काठगोदाम से दो तस्कर गिरफ्तार, 1.13 किलो चरस बरामद