उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी पहुंचा मंदिर, हाथ में थाली उठाई और मांगने लगे भिक्षा, देखे वीडियो

  • हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी मंदिर पहुंचा, थाली उठाई और मांगने लगे भिक्षा।
  • चुनाव लड़ने के लिए चाहिए संसाधन।
  • मेयर प्रत्याशी थाली लेकर निकल पड़ा।

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव की हलचल के बीच अजीब सी घटना भी हुई। जहाँ निर्दलीय रूप से मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या चुनाव के लिए संसाधन जुटाना के लिए आर्थिक सहयोग मांगने लगे। उन्होंने सबसे पहले कालु सिद्ध बाबा के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और उसके बाद वहां से थाली लेकर बाजार में सहयोग मांगने के लिए निकले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ टनल हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी से लिया अपडेट, सभी अफसरों की करी छुट्टियां रद्द, पीएम ने दी सीएम धामी को हर संभव मदद का आश्वासन

 

 

उन्होंने व्यापारियों से हर संभव मदद करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से वो कमजोर है लेकिन सामाजिक दृष्टि से जनता की मदद करना चाहते हैं और इसीलिए उन्हें जनता से सहयोग की जरूरत है। वो चाहते तो ऑनलाईन सहयोग भी मांग सकते थे। लेकिन किसी के साथ धोखाधड़ी न हो और इस सहयोग का कोई गलत इस्तेमाल ना उठा सके इसलिए उन्होंने खुद सहयोग मांगना बेहतर समझा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी काठगोदाम: गोला नदी खतरे के निशान से ऊपर, बैराज से छोड़ा गया 55 हजार क्यूसेक पानी