हल्द्वानी- राष्ट्रीय खेल की ड्यूटी पर लगे आईआरबी जवान को युवकों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी न्यूज़- मंगलपड़ाव चौकी में ड्यूटी कर रहे आईआरबी के जवान को युवकों ने पीट दिया। हमलावरों ने सिपाही को उसी के डंडे से वार करके बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इस मामले में मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चर्चा है कि आईआरबी जवान नेशनल गेम्स की ड्यूटी पर आया था, हालांकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने कहा है कि जवान पहले से ड्यूटी कर रहा है।
आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर के जवान अनिल सिंह भैंसोड़ा ने रिपोर्ट में कहा है कि बीती 11 फरवरी की रात करीब 10:30 बजे वह रात्रि गश्त के लिए मुखानी क्षेत्र से मंगलपड़ाव चौकी आ रहा था तभी बरात घर के पास रास्ते में खड़े युवकों ने उसे रोक लिया और अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान एक हमलावर ने उसके दो पहिया वाहन में लगा डंडा निकाल कर हमला कर दिया। हमलावरों ने अनिल को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
वही अनिल ने जैसे-तैसे घटना की सूचना डायल 112 पर दी। कुछ ही देर में मुखानी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल अनिल ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में कुछ लड़के एक को उक्कू ठाकुर कहकर पुकार रहे थे। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के जरिये आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।
हेलमेट से बच गई जान
आईआरबी जवान अनिल ने बताया कि पहला हमला उसके सिर पर किया गया। हेलमेट की वजह से उसका सिर तो बच गया लेकिन हेलमेट टूट गया। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले उस पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया गया। उसने हमले से बचने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, इस वजह से उसका हाथ भी जख्मी हो गया। इसके बावजूद हमलावर मारपीट करते रहे। अनिल ने बताया कि यदि हेलमेट न होता तो उसका बचना मुश्किल था। वह दो महीने से यहां ड्यूटी कर रहा है।
