उत्तराखण्डगढ़वाल,

रुद्रप्रयाग के आइटीबीपी जवान ने खुद को गोली से उड़ाया, हुई मौत

चुनाव ड्यूटी के लिए झारखंड के धनबाद जिले में आए इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 11वीं बटालियन सिक्किम के जवान संदीप कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष की मंगलवार की सुबह गोली लगने से मौत हो गई।

 

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस मान रही है कि संदीप अपने बटालियन के साथी जवानों की साथ बलियापुर बीबीएम कॉलेज स्थित कैम्प में ठहरा हुआ था। संदीप सिंह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग चापरा धारकोट गांव का रहने वाला था। मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे बीबीएम कॉलेज में बनाए गए कैंप के कमरा नंबर 5 से अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान और कॉलेज के कर्मचारी जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि लहूलुहान संदीप सिंह वहां पड़ा हुआ था। उसके दाहिने सीने में गोली लगी थी, सर्विस पिस्टल भी वही पड़ी थी। यह नजारा देख मौके पर सनसनी फैल गई आनंद फानन में घायल संदीप को पहले बलियापुर सीएचसी और बाद में एसएनएमएमसीएच ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब पुलिस की वर्दी में रील्स बनाई तो खैर नहीं, ऑन ड्यूटी सोशल मीडिया अकाउंट के इस्तेमाल पर पाबंदी, जारी की गई पॉलिसी

 

वही एसएनएमएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी एसपी अजीत कुमार, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आईटीबीपी के कंपनी के कमांडर विशन देमाड़ी से मामले की जानकारी ली। बलियापुर पुलिस ने साथी जवानों से जानकारी ली। आईटीबीपी के अधिकारियों ने मृतक जवान के घर वालों से भी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ वीडियो वायल होने पर पुलिस की कार्यवाही, सड़क पर स्टंट करते हुए युवक को नैनीताल पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखे वीडियो

 

 

पारिवारिक विवाद में उठाया आत्मघाती कदम

परिवार के लोगों से बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जवान का कुछ घरेलू विवाद था। वह अविवाहित था। शादी को लेकर कुछ बातें घर पर चल रही थी, घर वालों से उसकी कुछ मत भिन्नता थी। हालांकि आत्महत्या या मौत के किसी भी कारण पर कोई भी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।