उत्तराखण्ड

(भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का अवसर) 31 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक रानीखेत में भर्ती मेले में ले सकते हैं हिस्सा

हरीश पनेरू। लालकुआं

कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों को एक बार फिर सेवा का अवसर मिलने मिलने जा रहा है। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में अगले माह 5 जनवरी को पूर्व सैनिकों के लिए डीएससी की भर्ती का आयोजन किया जाएगा। 46 साल से कम आयु के पूर्व सैनिक भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा - यहाँ गहरी खाई में गिरी कार, पांच महीने के मासूम की मौत, मां, नानी समेत तीन घायल

केआरसी के जीएसओ-1 प्रशिक्षण कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीएससी भर्ती के लिए रेजीमेंट केंद्र में पंजीकरण 31 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक ही भर्ती में भाग ले सकते हैं। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की मेडिकल कैटेगरी शेप-1 व सेवानिवृत्ति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए पांच जनवरी को सुबह 8.30 बजे से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद छह जनवरी को प्रारंभिक स्क्रिनिंग एवं शारीरिक मापदंड परीक्षा होगी। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को डिस्चार्ज बुक, एजीआई एक्सडेंड इंश्योरेंशप प्रमाणपत्र, पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र व शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो साथ लानी होंगीं। एक्स टीए पर्सनल को एटीसी प्रमाणपत्र भी लाना होगा।