उत्तराखंड- यहाँ एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, जंगल के बीच चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

देहरादून न्यूज़ – राजधानी देहरादून में पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल के बीच एक मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहे कैसीनो का पर्दाफाश किया है। यह अवैध कैसीनो देहरादून के सलियावाला इलाके में स्थित एक मकान में संचालित हो रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मकान मालिक भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1900 कैसीनो क्वाइन, ₹89,000 नगद, और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और यहां तक कि नेपाल के निवासी भी शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में दिल्ली से आए कुछ आरोपियों ने बताया कि वे पहली बार देहरादून आए हैं और उन्हें जुए का शौक है। इसके चलते वे अलग-अलग राज्यों में जाकर कैसीनो में जुआ खेलते हैं। देहरादून में भी उन्होंने स्थानीय व्यक्तियों—शशांक गुप्ता, उमेश रावत और विक्रम शाह—के संपर्क में आकर यह योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार आरोपी जुए में लेनदेन को नकदी में नहीं करते, बल्कि किसी एक व्यक्ति की ‘जुबान’ पर ही लेन-देन की बात तय होती है, ताकि नकदी की जब्ती से बचा जा सके।
मकान मालिक ने पूछताछ में दावा किया कि दिल्ली से आए लोग उसके पुराने दोस्त हैं और कुछ दिनों के लिए घूमने आए थे। हालांकि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वह इस अवैध गतिविधि में शामिल था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व विवरण:
1. शशांक गुप्ता (38) – मकान मालिक, निवासी गुड़गांव, हरियाणा
2. निखिल – निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली
3. गौरव मग्गो (34) – निवासी रमेश नगर, दिल्ली
4. हिमांशु अरोड़ा – निवासी अशोक नगर, हरिनगर, दिल्ली
5. उमेश रावत (42) – निवासी प्रेमनगर, देहरादून
6. चंद्रशेखर (32) – निवासी विकासनगर, देहरादून
7. जतिन राणा – निवासी त्यूणी, देहरादून
8. मनोहर सिंह चौहान – निवासी कैरोड, त्यूणी
9. चरण सिंह चौहान – निवासी चकराता, देहरादून
10. विनोद – निवासी पुरोला, उत्तरकाशी
11. जीवन शर्मा – निवासी गांधी रोड, देहरादून
12. केशव उर्फ बबलू सिंह धामी – निवासी दार्चुला, नेपाल
पुलिस की अगली कार्रवाई
पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। पूछताछ में सामने आए अन्य नामों की तलाश जारी है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अवैध जुआ रैकेट से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं। एसएसपी देहरादून के अनुसार, इस तरह की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
