उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस का शिकंजा: 08 चालक गिरफ्तार, 08 वाहन सीज

काठगोदाम (नैनीताल)- नैनीताल जिले की काठगोदाम पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 08 चालकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 05 कार और 03 दोपहिया वाहन सीज किए गए। अभियान के दौरान कुल 120 लोगों की चेकिंग की गई।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ सीएम धामी ने लिया निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन

 

 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में उ0नि0 दलीप सिंह, उ0नि0 नीतू व अन्य पुलिस टीम ने हैड़ाखान रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की गई।

 

 

गिरफ्तार चालक व उनके वाहन:

1. प्रमोद राजपूत, निवासी नागेश्वर महादेव कॉलोनी, हल्द्वानी – UK04-AM-7294 (दोपहिया)

2. अंकित जयसवाल, निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश – UK04-AC-7515 (दोपहिया)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दिल्ली से घूमने आया आठ लोगों का ग्रुप, नहाते समय एक युवक व युवती तेज बहाव में बहे, तलाश जारी

3. चंचल जोशी, निवासी कोहली कॉलोनी, बिठौरिया – UK04-AL-9210 (दोपहिया)

4. रमेश सिंह, निवासी नंद राम पार्क, उधमसिंह नगर – DL14CH7157 (कार)

5. सतीश शर्मा, निवासी देवलचौड़, हल्द्वानी – UK04-S-3570 (कार)

6. मनीष कुमार, निवासी पुरानी चुंगी, काठगोदाम – UK07-U-5940 (कार)

7. विरेंद्र कुमार, निवासी नवीन मंडी, हल्द्वानी – UP54BB-9767 (कार)

8. शुभम गुर्रानी, निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी – UK04-AG-6038 (कार)

 

इन सभी चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर वाहन सीज किए गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल- 22 अक्टूबर का दिन आपके लिये कैसा रहेगा? पढ़े मेष से मीन राशिफल

 

अन्य कार्रवाई:

31 व्यक्तियों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करते हुए कुल ₹14,500 का जुर्माना वसूला गया।

07 हुड़दंगी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ₹1,750 का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
जनता से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

 

 

मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस