उत्तराखण्डगढ़वाल,चारधाम यात्रा

केदारनाथ में यात्रियों को थार में घुमाया, अब होगी कड़ी कार्यवाही, मुख्‍य सचिव ने दिए जांच के आदेश

  • जांच के आदेश➡️ केदारनाथ धाम में थार गाड़ी से वीआईपी लोगों को दर्शन कराने को लेकर मुख्य सचिव ने दिये जांच के आदेश।

 

देहरादून न्यूज़- केदारनाथ धाम में कुछ दिनों पहले ही सेना के हेलीकॉप्टर चिनूक से दो थार गाड़ियां पहुंचाई गई थीं। जिस वक्त थार को केदारनाथ में उतारा जा रहा था उस वक्त इसका खूब विरोध हुआ था, लेकिन प्रशासन ने ये कहकर मामला शांत करवा दिया कि यह गाड़ियां दिव्यांग और मरीजों को लाने और ले जाने के लिए लाई गई हैं। हालांकि, एक वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े होने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर में गैस सिलिंडर फटने से हुआ हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची टीम

 

 

केदारनाथ धाम से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि थार गाड़ी से कुछ परिवारों को आवाजाही करवाई जा रही है। लोग सवाल उठाने लगे कि लगभग एक हफ्ते पहले यह गाड़ियां ये कहकर लाई गई थीं कि असहाय और मरीजों के लिए वरदान साबित होंगी, लेकिन क्या ये गाड़ियां वीआईपी लोगों के लिए मंगवाई गई हैं? वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. लोग सवाल करने लगे कि क्या इस कार्य के लिए यह गाड़ियां केदारनाथ भेजी गई थीं। अब शासन ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- धामी कैबिनेट बैठक हुई संम्पन, खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी धामी सरकार, पढ़िए कैबिनेट मीटिंग में किन फैसलों पर लगी मुहर

 

इस पूरे प्रकरण ने जैसे ही तूल पकड़ा तो मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी सौरभ गेरहवाल को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की मानें तो यह गाड़ी रोजाना कई मरीज को लाने और ले जाने का काम कर रही हैं। लेकिन कुछ तस्वीरों में जो देखा गया वो बिल्कुल सही नहीं है और इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ जिला योजना, राज्य व केंद्र पोषित योजना की करी समीक्षा बैठक।

 

मुख्य सचिव ने कहा है कि जिस अधिकारी ने गाड़ी में इन लोगों को सफर करने की इजाजत दी है, उस अधिकारी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा न हो। बता दें कि केदारनाथ में लाई गई गाड़ियों को लेकर पहले ही पर्यावरण वैज्ञानिक कई तरह के सवाल खड़े कर चुके हैं।