खनस्यूं पुलिस की कार्यवाही, लंबे समय से फरार वारंटी बद्रीदत्त परगाई गिरफ्तार

खनस्यूं न्यूज़– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में फरार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खनस्यूं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 05 जुलाई 2025 को खनस्यूं थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी बद्रीदत्त परगाई पुत्र सदानंद परगाई, निवासी ग्राम चमोली, थाना खनस्यूं, जनपद नैनीताल को उसके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध फौजदारी बाद संख्या 1671/24 के तहत अपराध संख्या 15/25, धारा 115(2)/331(4)/351(2)/352 बीएनएस में थाना खनस्यूं में मामला पंजीकृत था। बद्रीदत्त परगाई की गिरफ्तारी से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और कड़ी निगरानी का स्पष्ट संदेश गया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी –
1. उप निरीक्षक नरेश कुमार। 2. कांस्टेबल राम सिंह राणा। 3. कांस्टेबल जयकिशन राणा
खनस्यूं पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ उनकी सख्त और प्रतिबद्ध नीति को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि ऐसे सभी फरार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
