उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

लालकुआँ-(बड़ी खबर) लालकुआँ रेलवे स्टेशन की ऐसी बदलेगी तस्वीर, प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास, इस ऐतिहासिक अवसर पर ये बने गवाह।

लालकुआं न्यूज़- भारत अमृत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकुआं समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया। 23 करोड़ 80 लाख की लागत से लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और कहा कि आज रेलवे के क्षेत्र में भारत अन्य क्षेत्रों की तरह ही तरक्की की राह पर है और भारतीय रेल 1 दिन दुनिया की सबसे विकसित रेल सेवाओं में अपना स्थान हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारतीय रेल ने विस्तारीकरण और सुविधा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने इसे सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और रेलवे की जवाबदेही बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनने वालों की सुबह से ही अच्छी संख्या कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ पुलिस ने लालकुआँ और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में छापेमारी कर दो स्थानीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

वही केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपने संबोधन में इस पल को ऐतिहासिक पल करार देते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 24 करोड़ की योजना से प्रधानमंत्री द्वारा किया जाने वाला शिलान्यास उनके संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों के लिए बेहद गौरव की अनुभूति प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रक और सूमो की आमने-सामने हुई टक्कर, 10 लोग हुए घायल

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भी इस पल को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल, भीमताल, लालकुआं के विधायक क्रमशः बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, डॉ मोहन बिष्ट के अलावा कार्यक्रम संयोजक प्रदीप बिष्ट ,पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चंद्र अग्रवाल, पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर हेमंत नरूला, संजय अरोरा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, धन सिंह बिष्ट, संजीव शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष भरत नेगी, युवा भाजपा नेता रमेश कुनियाल, वरिष्ठ समाजसेवी सर्वदमन चौधरी, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला, बॉबी संभल, नवीन पपोला समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (बड़ी खबर) रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी पड़े पूरी खबर… कहा का है मामला

वही इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता के नेतृत्व में पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा व्यवस्थाओं का बखूबी संचालन किया गया।