उत्तराखण्ड

लालकुआं न्यूज़- रेलवे लाइन के ऊपर से प्रस्तावित ओवरब्रिज को अन्यत्र स्थानांतरित करने को लेकर व्यापारियों ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन।

लालकुआं– गौला रोड में काररोड से रेल लाइन के ऊपर से “सेतु बन्धन योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा एक ओवर ब्रिज बनाना प्रस्तावित हुआ है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि यह ओवर ब्रिज बना तो लालकुआं शहर के गौला रोड पर बसे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जायेगा, और गौला रोड बाजार का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। क्योंकि यहाँ पर उक्त ओवर ब्रिज बनाये जाने हेतु पर्याप्त स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि जनहित में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले इस ओवर ब्रिज को उक्त स्थान के बजाय अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करवाये जाने हेतु नये सिरे से सर्वे कर अन्य स्थान पर बनवाये जाने हेतु पहल की जाये। ताकि क्षेत्रवासियों को इस ओवर ब्रिज के नुकसान से बचाया जा सके। इस पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह जनता की भावनाओं को समझते हुए रेलवे विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेंगे तथा जिसमें जनता की भलाई होगी वही कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सेतिया, सभासद हेमंत पांडे, संजय जोशी, जतिन खुराना, हफीज अहमद, ओमपाल कश्यप, मोनू गुप्ता, प्रेम नाथ पंडित, केंद्रीय मंत्री के पीआरओ लक्ष्मण खाती, देवेंद्र सिंह बिष्ट और प्रदीप डॉर्बी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।