उत्तराखण्डकुमाऊं,
लालकुआँ पुलिस ने ढाई सौ ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

लालकुआं न्यूज़- पुलिस ने नशे की तस्करी कर रहे युवक को 257 ग्राम अवैध चरस के साथ मय स्कूटी के गिरफ्तार करते हुए उसका चालान कर दिया।
लालकुआं पुलिस ने चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता स्थित कार्की फास्ट फूड के पास से अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा के कब्जे से जिसने अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटी की डिग्गी में कुल 257 ग्राम अवैध चरस बिक्री के लिए ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया की आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है तथा चार माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ हैं। उक्त टीम में चौकी इंचार्ज बिंदुखत्ता सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार, वीरेंद्र रौतेला, अशोक कंबोज, दयाल नाथ रहे।
