उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ नकली सिगरेट का बड़ा रैकेट ध्वस्त, STF ने 22 हजार पैकेट जब्त किए

देहरादून न्यूज़– राजधानी देहरादून में नकली सिगरेट के कारोबार का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट जब्त की है। जाखन क्षेत्र में छापेमारी कर STF ने 22,100 पैकेट नकली सिगरेट बरामद किए, जिन पर गोल्ड फ्लैक ब्रांड का लेबल चस्पा था।

 

 

यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में STF, स्थानीय पुलिस और ब्रांड कंपनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। टीम ने निशांत ट्रेडर्स नामक गोदाम पर दबिश दी थी, जहां ये भारी मात्रा में नकली सिगरेट के पैकेट छिपाकर रखे गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों के कार्यो की होगी जांच, यह है वजह

 

 

जांच के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि जब्त सिगरेट के पैकेट पूरी तरह नकली हैं। इन पर जाली बारकोड, लोगो और स्वास्थ्य चेतावनी का हूबहू इस्तेमाल किया गया था, ताकि उपभोक्ता इन्हें असली समझ कर खरीदें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चंद पैसों के ल‍िए महिला को शराब प‍िलाई-गला दबाया और कर दी स‍िर कुचलकर हत्‍या, ऋषिकेश में मह‍िला का खूनी मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रैकेट दिल्ली और मुजफ्फरनगर से संचालित हो रहा था। गिरोह नकली माल को बेहद सस्ते दामों में खरीदकर उसे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर असली बताकर बेचता था। इस दौरान सभी लेन-देन नकद में किए जाते थे, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा था।

 

 

एसएसपी STF ने बताया कि यह संगठित आपराधिक गिरोह कई राज्यों में सक्रिय हो सकता है और इसकी कड़ियां अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से भी जुड़ी हो सकती हैं। फिलहाल गिरोह से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ जारी है और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मातृशक्ति को दिए टिप्स कहा स्वस्थ परिवार ही स्वस्थ संस्थान का निर्माता है

 

 

STF की यह कार्रवाई न केवल राज्य में अवैध कारोबार पर करारा प्रहार है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी नकली उत्पादों से सतर्क रहने की चेतावनी है।