उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- गोलापार चोरगलिया सीट से लीला बिष्ट की बड़ी जीत, अनीता बेलवाल को भारी मतों से हराया

हल्द्वानी न्यूज़- पंचायत चुनाव 2025 के नतीजों में गोलापार चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अनीता बेलवाल को भारी मतों के अंतर से हराकर चुनावी मैदान में दमदार वापसी की है।

 

 

चुनाव पूर्व यह सीट बेहद करीबी मुकाबले वाली मानी जा रही थी, लेकिन मतगणना में जैसे-जैसे रुझान सामने आए, लीला बिष्ट ने लगातार बढ़त बनाकर जीत की ओर कदम बढ़ाए। अंततः उन्होंने अपने विरोधी को निर्णायक अंतर से पराजित कर विजयश्री हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून की सड़कों पर रफ्तार का कहर, सड़क पार कर रहे युवक को थार ने कुचला, युवक की मौके पर हुई मौत

 

 

जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं। लोगों ने लीला बिष्ट को फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर जयकारे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को नवम्बर माह तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश।

 

 

चोरगलिया सीट पर इस बार का चुनाव खासा दिलचस्प रहा। जहां एक ओर अनीता बेलवाल ने भी जोरदार प्रचार अभियान चलाया था, वहीं दूसरी ओर लीला बिष्ट ने जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ और जनसमर्थन के बल पर यह चुनाव अपने पक्ष में किया।

 

 

लीला बिष्ट ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। मैं सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करती हूं और भरोसा दिलाती हूं कि आपके विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ कार हटाने को बोला तो सैन्यकर्मी ने ट्रैफिक सिपाही को पीटा, सैन्यकर्मी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

 

 

गौरतलब है कि चोरगलिया और आसपास के क्षेत्रों में लीला बिष्ट की सामाजिक सक्रियता पहले से ही चर्चा में रही है, और इस चुनावी जीत ने उनके जनाधार को और मजबूत कर दिया है।