उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

यहाँ हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की करंट से हुई मौत।

भवाली न्यूज़- भवाली के नथुवाखान में बिजली की लाइन पर काम करने के दौरान करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत। हादसे का कारण गलत लाइन पर शटडाउन लेना बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद पुत्र प्रेम राम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम भियाल नथुवाखान यहां देव ऊर्जा निगम के ठेकेदार के संग लाइनमैन का कार्य करता था। बताया जा रहा कि शुक्रवार की दोपहर में नथुवाखान के पास 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर चढ़ते ही लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और झटके के साथ जमीन पर गिर गया। जिसे सीएचसी भवाली लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी मनोज तिवारी ने बताया कि हादसे की वजह मुक्तेश्वर व सुयालबाड़ी फीडर है। लाइनमैन ने मुक्तेश्वर वाले फीडर पर शटडाउन मांगा पर हो सुयालबाड़ी फीडर पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि जांच के लिए कमेटी गठित की है।