उत्तराखण्डकुमाऊं,

लोकसभा चुनाव 2024- यूकेडी ने चार लोकसभा सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित, इन पर लगाया दांव

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी कमर कसली है। पार्टी ने उत्तराखंड की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गढ़वाल से आशुतोष नेगी, हरिद्वार सीट से मोहन असवाल, नैनीताल से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) व अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या खत्म होने वाली है 12‑लाख की टैक्स छूट? वित्त मंत्री ने संसद में नया आयकर बिल पेश किया

प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कठैत ने कहा कि यूकेडी दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी। दल राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा। इसमें रोजगार, पलायन, मूल निवास, भू-कानून के साथ परिजोजनाओं में राज्य की 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमुख है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआं में प्रदेश की दुग्ध समितियों के सचिवों के पांच दिवसीय रिफ्रेशर शिविर का हुआ विधिवत समापन