सिडकुल में प्रेम प्रसंग बना जानलेवा: युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

हरिद्वार न्यूज- सिडकुल थाना क्षेत्र: हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में सोमवार को लिव-इन रिलेशन में रह चुकी युवती की दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रदीप निवासी हुसैनगंज, सीतापुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण युवती द्वारा संबंध खत्म करना और किसी अन्य युवक से नजदीकी बताई जा रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि वारदात नवोदय नगर कॉलोनी स्थित 60 फुटा रोड के पास जिला सहकारी बैंक के सामने हुई। मृतका की पहचान सीतापुर की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के रूप में हुई है, जो वर्तमान में रोशनाबाद हेत्तमपुर क्षेत्र में सहेली के साथ रहती थी।
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी की टीम ने मंगलवार को उसे सिडकुल क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
📌 चार साल का साथ, फिर दूरियां और अंत में हत्या
प्रदीप और मृतका पिछले चार सालों से हरिद्वार में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व दोनों के बीच झगड़े और मतभेद हो गए थे, जिसके चलते युवती अलग होकर अपनी सहेली के साथ रहने लगी थी। वहीं प्रदीप, युवती के भाई के साथ हेत्तमपुर में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को शक था कि युवती का किसी और युवक से संबंध है। इसी को लेकर वह सोमवार को उसे नवोदय नगर कॉलोनी में मिलने बुलाया और पहले रोशनाबाद से एक दुकान से चाकू खरीदा। युवती ने आरोपी के साथ दोबारा रहने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्साए प्रदीप ने उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।
🔍 पुलिस जांच में खुलासा
एसएसपी के अनुसार, मृतका के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। प्रदीप और युवती स्कूल समय से ही प्रेम संबंध में थे। 2021 में दोनों हरिद्वार आए और लिव-इन में रहने लगे। प्रदीप ही युवती को सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी दिलवाया था, जहां वह खुद भी एंड्स लाइट कंपनी में कार्यरत था।
