उत्तराखण्डकुमाऊं,

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव सीधे जनता से कराने को लेकर समाजसेवियों ने भेजा पंचायतीराज मंत्री को ज्ञापन

लालकुआं न्यूज़- जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर भ्रष्टाचार होने के मामलों को देखते हुए समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट और हेमंत गोनिया ने पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज को लालकुआं तहसील के माध्यम से ज्ञापन भेजकर उक्त चुनाव सीधे जनता से कराने की जोरदार मांग की है।

 

समाजसेवी हेमंत गोनिया और समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट द्वारा तहसील लालकुआं के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्र पंत के माध्यम से पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज को हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जनता द्वारा सीधे वोट डालकर कराए जाने चाहिए, क्योंकि इस पर भ्रष्टाचार पर अंकुश और खरीद फरोख्त होती है।

यह भी पढ़ें 👉  निजी कंपनी के रीचार्ज महंगे होने के बाद उपभोक्ताओं का रुझान बीएसएनएल की ओर हुआ अधिक, 21 दिन में नैनीताल व्यापार क्षेत्र में 23 हजार सिम बिके और हुए पोर्ट

 

उन्होंने ग्राम पंचायतों को पंचायत एक्ट के अनुसार अधिकार देने की भी मांग उठाई है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और प्रधानों को विधायकों के समान ही वेतन एवं अन्य भत्ते दिए जाने जाने की मांग उनके द्वारा उठाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर की दीवार गिरने से युवक की दबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

 

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह पहले आरटीआई का भी सहारा लेंगे, और उसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट की शरण भी ली जाएगी, उन्होंने कहा कि इसे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ को व्यवस्थित रुप से शुरु करने की मांग को लेकर भी वह उच्च न्यायालय की शरण में जा चुके हैं, यदि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जनता से सीधे कराने पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इस मामले में भी वह सख्त कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब जमीन खरीदना नहीं होगा आसान, धामी सरकार का बन रहा है भू कानून पर सख्त प्लान