उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- उत्‍तराखंड के लाखों युवा ध्‍यान दें! अब Higher Education Courses में जरूरी होगा अप्रेंटिस करना

  • अप्रेंटिस इम्बेडेड डिग्री की व्यवस्था को नए शैक्षिक सत्र से अनिवार्य बनाने की तैयारी
  • प्रोफेसर इन प्रैक्टिस के रूप में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ महाविद्यालयों में पढ़ा सकेंगे

देहरादून न्यूज़- मात्र डिग्री पाने का माध्यम बन चुके उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में अब रोजगार के द्वार भी खोलेंगे। उद्योगों और इनसे संबंधित प्रतिष्ठानों के सहयोग से डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ अप्रेंटिस यानी उद्योगों में प्रशिक्षण को अनिवार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रनसाली रेंज के जंगल में ट्रैक्टर चला कर वन भूमि कब्जाने का प्रयास वन विभाग के गश्ती दल ने किया विफल

 

प्रदेश में अप्रेंटिस के साथ डिग्री की व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र से आकार लेने जा रही है। इसके साथ ही उच्च शिक्षण संस्थान उद्योगों, कृषि, प्रबंधन समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की प्रोफेसर प्रैक्टिस के रूप में सेवाएं भी अगले सत्र से ले सकेंगे।

 

प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुरुप उच्च शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा चुकी है। समस्त राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना प्रारंभ की जा चुकी है। इसके अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में कौशल विकास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव कर रहे युवक को लगी चोट, उपचार के दौरान हुई मौत

 

 

अब उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम को उद्योगों के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम को संशोधित किया जा रहा है। शैक्षिक सत्र 2025-26 से उच्च शिक्षा में इंटर्नशिप की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत उद्योगों एवं विशेषज्ञ संस्थाओं के साथ मिलकर अप्रेंटिस का रास्ता तैयार किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के अनुसार अप्रेंटिस इम्बेडेड डिग्री में अगले सत्र से छात्र-छात्राओं काे प्रवेश देने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डीएम के निर्देश पर अब प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सर्वे किया शुरू, नक्शे से लेकर पार्किंग तक होगा सर्वे, कार्यवाही भी तय

 

उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में इस संबंध में विभाग को आवश्यक तैयारी के निर्देश दे चुके हैं। कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रमों को क्रेडिट फ्रेमवर्क से जोड़ा जाएगा।