हल्द्वानी

मुख्यमंत्री धामी के लालकुआं उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला कार्यक्रम में आगमन पर खनन व्यवसाई काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध

लालकुआं- गौला खनन संघर्ष समिति ने क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद पर एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करवाने में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कल लालकुआं में आयोजित उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला में मुख्यमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने दो जून तक के लिए किया ओरेंज अलर्ट जारी।

आंदोलन के 34 वें दिन मोटाहल्दू में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन व्यवसायियों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद ने एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करने के लिए न तो सरकार पर दबाव बनाया, और न हीं अब तक रॉयल्टी का शुल्क कम कराने की कोई कार्रवाई की, जिसके चलते अब खनन व्यवसाई उग्र आंदोलन शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत कल लालकुआं उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला में मुख्यमंत्री के आगमन पर वह सीएम धामी को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे, बैठक के दौरान समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, नवीन जोशी, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, खीमा बलसूनी, गणेश बिरखानी, पंकज दानू, नरेंद्र कार्की, नवीन नैनवाल, नवल जोशी, रमेश कांडपाल, कमल बिष्ट, आशीष कबडवाल आदि वाहन स्वामी मौजूद रहे।