( खनन आंदोलन अपडेट) समस्त मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन- रमेश जोशी
लालकुआं।
एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित विभिन्न मांगो को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना 29 वे दिन जारी रहा, इस दौरान गेट अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें गौला खनन संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने गेटों की निगरानी तेज करने को कहा और लालकुआं गेट के अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने वाहन स्वामियों से गेटों से वन निगम के रेनुअल फार्म ना लेने की अपील की।
वहीं इमलीघाट गेट अध्यक्ष कविन्द्र कोरंगा के नेतृत्व में इमली घाट गेट पर सभी टैक्टर स्वामीयो की बैठक हुई जिसमें ट्रैक्टर- ट्राली में एक टैक्स की आवाज उठाने के लिए धरने में अपना पूर्ण सहमत देने की अपील की। ट्रैक्टर स्वामियों ने जहां एक ओर शांतिपुरी व उधम सिंह नगर के स्टोन क्रशरो में हुई छापेमारी के लिए शासन का धन्यवाद अदा किया वहीं शीशमहल गेट के वाहन स्वामियों की आंदोलन में सहयोग न करने पर आलोचना भी की, सभी ने एकमत में कहा जब तक गौला खनन संघर्ष समिति की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक कोई भी रिन्यूअल फार्म गेट से नहीं लिए जाएंगे। बैठक में बाला दत्त, भूपेंद्र कफल्टिया, गौरव गोस्वामी, भोपाल सिंह पपोला, हरीश सिंह बिष्ट, राम सिंह मेहरा, विक्की थापा, मनोज खोलिया, लक्ष्मण मेहता, हरी ऐरी ,भूपेश बिष्ट, राजेंद्र दानू ,सहित कई ट्रैक्टर स्वामी मौजूद रहे।