उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं क्षेत्र में रेलवे की कार्यवाही पर रोक की मांग, सांसद अजय भट्ट ने रेलवे को भेजा पत्र

लालकुआं न्यूज़- लालकुआं क्षेत्र में रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही नाप-जोख और कार्यवाही को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर नैनीताल-उधमसिंहनगर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

 

 

सांसद द्वारा डिवीजनल रेलवे मैनेजर, इज्जतनगर बरेली को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि लालकुआं क्षेत्र के राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, संजय नगर, हाथीखाना आदि इलाकों में रेलवे विभाग द्वारा नापजोख और कार्यवाही की जा रही है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- विजिलेंस की टीम में सहायक अभियंता को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 

पत्र में बताया गया कि स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया है कि इन कॉलोनियों में हजारों लोग कई वर्षों से निवास कर रहे हैं।

 

 

सांसद भट्ट ने रेलवे विभाग से निवेदन किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए विवादित क्षेत्रों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए और किसी भी कार्यवाही से पहले नियमों के अनुरूप उचित प्रक्रिया अपनाई जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यदि कोई कार्यवाही आवश्यक हो तो उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- काठगोदाम से कैंचीधाम के बीच बनने वाले बाईपास पर वन विभाग ने लगाई आपत्ति, भूमि को बताया अनुपयुक्त, प्रशासन ने तैयार किया प्रस्ताव