उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- हरियाणा से घर छोड़कर आईं नाबालिग बालिकाएँ, मुखानी पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा

हल्द्वानी न्यूज़– मुखानी थाना पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए हरियाणा से लापता हुई तीन नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है। बालिकाओं की गुमशुदगी हरियाणा के गुरुग्राम जिले से दर्ज हुई थी।

 

 

जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 अगस्त 2025 को सेन्ट्रल तिराहे पर शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान तैनात होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि तीन संदिग्ध बालिकाएँ सोने की चेन बेचने की कोशिश कर रही हैं और स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक रखा है। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बालिकाओं को सुरक्षा की दृष्टि से थाने लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पत्नी को गोली मारने वाले पति को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दरोगा के पेट में लगी गोली

 

 

पूछताछ में बालिकाओं की पहचान गुड़गांव (हरियाणा) निवासी, उम्र 16 व 17 वर्ष के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि वे घर से नाराज़ होकर घूमने निकल आई थीं। जब परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम, FIR संख्या 273/25, धारा 137(2) BNS में दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इन IPS अधिकारियों के हुए तबादले

 

 

इसके बाद हरियाणा पुलिस को सूचित किया गया। रविवार को परिजन और पुलिस टीम मुखानी थाने पहुँची, जहाँ आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों बालिकाओं को सकुशल उनके हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ इस परीक्षा के चलते प्रशासन ने इन क्षेत्रों में लगाई निषेधाज्ञा

 

 

परिजनों ने अपनी बच्चियों की सुरक्षित बरामदगी पर नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

 

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक रजनी आर्या

कानि0 बलवन्त सिंह

कानि0 सुरेश देवाड़ी

कानि0 गणेश गिरी