निकाय चुनाव- 100 नगर निकायों में प्रचार का शोर थमा, चुनावी सभाओं पर लगा प्रतिबंध, अब घर-घर पहुंचेंगे नेता जी
प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया है। प्रदेश में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं, रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है। अब बुधवार को प्रत्याशी केवल मतदाता के घर तक पहुंचकर वोट मांगेंगे।
सचिव आयोग राहुल कुमार गोयल की ओर से जारी निर्देशों के तहत, मतदान समापन से 48 घंटे पहले सभी तरह की चुनावी रैलियां, सभाएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं। 21 जनवरी की शाम पांच बजे के बाद कहीं भी कोई सार्वजनिक सभा नहीं हो सकती। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों व प्रेक्षकों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए कि 23 जनवरी को होने वाले मतदान में प्रत्याशियों की चुनाव प्रचार रैली, सार्वजनिक सभा को रोकना सुनिश्चित करें। प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते हैं।
प्रिंट मीडिया पर निर्वाचकों से मतदान करने की अपील का विज्ञापन दिया जा सकता है, जिसमें उपरोक्त बातों का अनुपालन सुनिश्चित हो। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रत्याशी, राजनीतिक दल या किसी अन्य व्यक्ति की ओर से कोई भी निर्वाचन संबंधी बात का साक्षात्कार, बैठक, बहस इत्यादि प्रसारित नहीं की जाएगी।