उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल-(बड़ी खबर) नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने किये 24 दरोगाओं के तबादले, कई के थाना चौकी बदले।

नैनीताल न्यूज़- आज दिनांक 08-08-2023 को श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्नलिखित उपनिरीक्षक नागरिक पुरुष के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किए गए हैं:- पढ़े किसे कहा मिली न्यू तैनाती।

1- उ0नि0 श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल से व0उ0नि0 द्वितीय थाना लालकुऑ।
2- उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल।
3- उ0नि0 श्री अनीस अहमद व0उ0नि0 थाना रामनगर से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव।
4- उ0नि0 श्री महेश चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से व0उ0नि0 द्वितीय थाना रामनगर।
5- उ0नि0 श्री कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ चॉकलेट के सेलिब्रेशन पैक की एक्सपायरी डेट में छेड़छाड़ कर दुकानदार ने ग्राहक को थाम दी, ग्राहक ने कराई शिकायत दर्ज


6- उ0नि0 श्री सुनील गोस्वामी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़।
7- उ0नि0 श्री गगनदीप सिंह प्रभारी चौकी गर्जिया से थाना कालाढूॅगी।

8- उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया।
9- म0उ0नि0 कुमकुम धानिक थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव।
10- उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से एफएफयू हल्द्वानी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विकास कार्यों को याद किया


11- उ0नि0 श्री सुशील चन्द्र जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी राजपुरा।
12- उ0नि0 श्री हरी राम प्रभारी चौकी मेडिकल से थाना बेतालघाट।
13- उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर से प्रभारी चौकी मेडिकल।
14- अ0उ0नि0 त्रिभुवन सिंह थाना लालकुऑ से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर।
15- म0उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा।

16- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी मंगोली।
17- म0उ0नि0 गुरविन्दर कौर प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से थाना मुखानी।
18- उ0नि0 श्री गौरव जोशी थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता (लालकुऑ)।
19- म0उ0नि0 सिमरन थाना चोरगलिया से थाना भीमताल।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) मौसम विभाग केंद्र ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश


20- उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी हीरानगर।
21- उ0नि0 श्री दीपक बिष्ट पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ढैला (रामनगर)।
22- म0उ0नि0 बबीता मेहरा थाना मुखानी से थाना तल्लीताल।

23- म0उ0नि0 सुरभि राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया।
24- उ0नि0 श्री मौ0 युनुस एफएफयू से व0उ0नि0 प्रथम, थाना रामनगर।