उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप, दो की मौत, 13 लोग घायल

नैनीताल न्यूज़– रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर रविवार रात 11:30 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।

 

सूचना मिलते ही बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद मय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। जिसमें 02 की मृत्यु एवम 04 रेफर एवम 09 घायल हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में लगेगा बड़ा झटका, इतनी प्रतिशत की बिजली में होगी बढ़ोती, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव

 

मृतक-
1- उमेद सिंह पुत्र टीका सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम- नैनीचक तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल
2- मीनाक्षी बोहरा पुत्र भागवत सिंह उम्र 15 निवासी खैराली बंगा तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पेड़ से टकराई कार, कार में सवार दो लोगो की हुई मौत

 

रेफर हल्द्वानी-

1- बबीता कठायत D/o प्रथ्वी पाल (12) R/o उचाकोट तल्ला गाँव तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल

2- कंचन कठायत D/o पृथ्वी पाल सिंह उम्र (15) R/o ग्राम ऊंचाकोट तल्लग तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विकास कार्यों को याद किया

3- दीपा w/o वीरेंद्र (24)R/o Vill- बर्धो तहसील बेतालघट जिला नैनीताल

 

4- पना देवी पुत्र पृथ्वी पाल सिंह उम्र (15) निवासी ग्राम पाल्सो ऊंचाकोट तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल
अन्य 09 घायल