उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ टैंकर में तस्करी कर ले जाया जा रहा था 10 लाख का लीसा, वन विभाग की टीम ने पकड़ा, चालक हुआ मौके से फरार

पहाड़ में लीसा तस्करी के लिए रोज नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। इस बार तस्करों ने लीसा तस्करी के लिए पेट्रोल डीजल ढोने के लिए प्रयोग होने वाले टैंकर का प्रयोग किया। मुखबिर की सूचना पर मनोरा वन रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा उप रेंज अधिकारी आंनद लाल के साथ वनकर्मियो ने तस्करों को पकड़ लिया। टीम ने करीब दस लाख रुपये का 365 टिन लीसा बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के नाम पर अराजतकता ही अराजकता, छात्र संघ चुनाव में नेता कम और गुंडे बदमाश ज्यादा हो रहे पैदा

जानकारी के अनुसार, वन विभाग को सूचना मिली कि एक टैंकर में बड़ी मात्रा में लीसा तस्करी कर हल्द्वानी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर वन रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा उप रेंजर आंनद लाल ने वन कर्मियों सहित रानीबाग चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान टैंकर(U P25 FT 8425) चालक तेजी से वाहन को भगाकर निकला, जिसे पीछा कर टीम ने रोक लिया। चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वनकर्मियों को मिलेगा आवास भत्ता, सीएम धामी ने दी सौगात

 

 

जांच में  इतनी भारी मात्रा में लीसा देख वन विभाग की टीम हैरत में पड़ गई। रेंज अधिकारी ने बताया कि वाहन और लीसा जब्त कर सुल्तानपुरी डिपो काठगोदाम में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में 50% बढ़ गए लड़कियों को बहलाकर ले जाने के मामले, पांच महीनों में दर्ज हुए इतने मुकदमे, पढ़े पूरी खबर।

 

 

उल्लेखनीय है कि लीसा कीमती वन उपज है और इसका प्रयोग कर तारपीन, वार्निश और अन्य उत्पाद तैयार किए जाते है। पहाड़ों से तस्करी कर तस्कर बड़ा फायदा कमाते है और तस्करी के रोज नए तरीकों को प्रयोग में लाते है।