उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ फिर गरजा बुलडोजर: प्रशासन ने ध्वस्त कीं तीन अवैध मजारें, एक सरकारी स्कूल में बनी थी

रामनगर (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के रामनगर में शनिवार को एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के तहत अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रशासन ने तीन अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया।

 

 

सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में राजस्व विभाग, वन विभाग और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। करीब चार से पांच घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान तीनों मजारों को पूरी तरह गिरा दिया गया और उनके मलबे को डंपर में भरकर मौके से हटा भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या के बाद फरार हुआ पति, तलाश में जुटी पुल‍िस

 

 

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इन मजारों के नीचे से कोई धार्मिक अवशेष नहीं मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि इन्हें अवैध रूप से और जबरन निर्माण कर खड़ा किया गया था। इनमें से एक मजार एक सरकारी स्कूल परिसर में बनी थी, जबकि दूसरी एक बड़े रिसॉर्ट की जमीन पर बनी थी, जिसे रिसॉर्ट मालिक की सहमति से हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ-(बड़ी खबर) लालकुआँ रेलवे स्टेशन की ऐसी बदलेगी तस्वीर, प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास, इस ऐतिहासिक अवसर पर ये बने गवाह।

 

 

तीसरी मजार भी बिना किसी अनुमति के निर्माण की गई थी। प्रशासन का कहना है कि इन अवैध मजारों को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं, और हाल में ही इनकी पहचान की गई थी।

 

 

इससे पहले भी रामनगर में अवैध मजारों पर कार्रवाई हो चुकी है। हाल ही में लुटाबाद गांव में रेलवे की जमीन पर बनी एक मजार को भी जिला प्रशासन और रेलवे की संयुक्त टीम ने ध्वस्त किया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर बड़ा वार, 3 तस्कर गिरफ्तार – स्मैक और 40 लीटर अवैध शराब बरामद

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने राज्यभर में अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त न किया जाए, चाहे वह धार्मिक स्वरूप में ही क्यों न हो।

 

 

प्रशासन की यह कार्रवाई इसी नीति के तहत की गई है और अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसी अवैध संरचनाओं पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।